‘मौसम और इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं…’ -मैडम राजे के इस बयान के क्या हैं मायने?

vasundhara raje big statement
vasundhara raje big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी की की कद्दावर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान बना चर्चा का विषय, मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन राज्यमंत्री रहे प्रो. सांवरलाल जाट की प्रतिमा का अजमेर के सिरोंज गांव में रविवार को किया गया अनावरण, इस दौरान मैडम राजे भी थी शामिल, वही मैडम राजे ने सोशल मीडिया पर एक किया पोस्ट जिसकी हो रही है जबरदस्त चर्चा, वसुंधरा राजे ने कहा- मौसम और इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं, आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बसा लेते हैं, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं, पर प्रो.सांवर लाल जाट ऐसे नहीं थे, वे मरते दम तक मेरे साथ थे, आज अजमेर जिले के सिरोंज गांव में पूर्व मंत्री स्व. प्रो.जाट जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित रही, स्व. श्री भैरों सिंह शेखावत जी, स्व. प्रो.सांवर लाल जाट जी और स्व. डॉ.दिगंबर सिंह जी के चले जाने से बहुत नुकसान हुआ, वे मेरी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे, मेरी तरह स्व. प्रो.जाट भी राजनीति में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरों सिंह शेखावत की स्कूल के छात्र थे, उनकी अजमेर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी, पर अनुशासित होने के कारण लड़े और जीते, मैडम राजे ने आगे कहा- हमने 2018 में जब किसानों का 50 हज़ार तक का कर्जा माफ किया तब स्व. सांवर लाल जाट जी होते तो बहुत ख़ुश होते, अजमेर में बीसलपुर का पानी उन्होंने ही पहुंचाया, उनकी चाह थी कि चम्बल बेसिन का पानी बीसलपुर बांध में डले, हमने 2018 में ERCP शुरू की, जिससे सांवर जी का सपना पूरा होगा, उनके निधन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा और राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया था, उनके पुत्र विधायक श्री रामस्वरूप लांबा उनकी सोच को आगे बढ़ा रहें हैं

Google search engine