राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की जयपुर में हुई बैठक के बाद दिया बड़ा बयान, इसके साथ ही मैडम राजे ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में एक बार फिर भाजपा की बनेगी सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर जिले के बरवा डूंगरी गांव में नारायणी माता मंदिर में सेन समाज द्वारा आयोजित पदयात्रा के समापन समारोह में दिया बयान, मैडम राजे ने कहा- राज्य में फिर से आएगी भाजपा की सरकार और फिर से होगा विकास, रुके हुए विकास कार्यों को भी मिलेगी गति, राज्य में इस साल के आखिर में होने हैं विधानसभा चुनाव, मैडम ने आगे कहा – संकट के समय भगवान हर स्तर पर भक्तों की करते है मदद, जैसे भगवान श्री कृष्ण ने सेन महाराज का रूप धारण कर उनकी मदद की, भगवान कि भक्ति कभी व्यर्थ नहीं जाती, भगवान के घर देर हो पर अंधेर नहीं होती, बता दें मैडम राजे ने ये बयान दिया है गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद, ऐसे में अब मैडम राजे के इस बयान के निकाले जा रहे है सियासी मायने