राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राइजिंग राजस्थान समिट आज है दूसरा दिन, आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेता थे मौजूद, ये सभी मंत्री अपने-अपने विभागों से राजस्थान में निवेश और विकास को बढ़ाने का कर रहे हैं वायदा, वही इसी बीच मंगलवार दोपहर बाद एग्रीकल्चर से संबंधित सेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर मंच पर बैठे दिग्गज नेताओं की हंसी छूट गई, वही एग्रीकल्चर सेशन के दौरान मंच पर सीएम भजनलाल शर्मा के एक तरफ शिवराज सिंह चौहान तो दूसरे तरफ किरोड़ी लाल मीणा बैठे थे, वही सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में ऐसा कुछ कहा कि मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे बीच में ‘बाबा’ एक ‘मामा’ एक ‘बाबा’ इतना कहते ही मंच पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और शिवराज सिंह चौहान भी मुस्कुराते नजर आए, बता दें राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा को बाबा कहते है, वही मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश में मामा कहते है