Breaking News: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी सियासी खींचतान पहुंची चरम पर, सीएम गहलोत के बयान के बाद विपक्ष के नेताओं ने खोल रखा है कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने फिर साधा निशाना, कहा- ‘सीएमअशोक गहलोत ने पायलट को नालायक, नाकारा, निकम्मा और गद्दार कहा, दोनों के बीच चल रही है बाल की लड़ाई, एक बार सीएम ने कहा था कि 15 साल तक कोई नहीं कर सकता मेरा बाल बांका, इसके बाद पायलट ने कहा था कि 50 साल तक कोई नहीं कर सकता मेरा बाल बांका, अब ये है दोनों के बाल की लड़ाई, इसमें किसका बाल टूटेगा, उसका 2023 में लग जाएगा पता, दोनों नेताओं की लड़ाई खत्म नहीं हो सकती, क्योंकि एक गद्दी से हटना नहीं चाहता और दूसरा गद्दी छोड़ना नहीं चाहता, अब लड़ाई सिर्फ और सिर्फ गद्दी की है, जनता के मुद्दों की नहीं, जबकि जनता को बिजली, पानी व किसानों को खाद नहीं मिल रहा और ये दोनों कुर्सी के खेल में हैं उलझे हुए, आजकल धन से सत्ता प्राप्त करने व सत्ता से पैसा कमाने का है दौर, आज मंत्री-विधायक मचा रहे हैं लूट, राजस्थान में भी हुआ था बंगाल जैसा शिक्षक भर्ती घोटाला, रीट भर्ती तो होगी गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज’