dotasara
dotasara

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रखी अपनी बात, पत्रकारों से बातचीत में कहा- न्याय पत्र 2024 हमारी पार्टी ने किया लांच, हमारे न्याय पत्र की तमाम बाते हमने बताई हमारी जयपुर रैली में, हमारी प्रमुख गारंटी है नोकरी पक्की, ग्रैजुएशन करती ही नोकरी दी जाएगी, पात्र व्यक्ति को 1 लाख रुपये महीना दिया जाएगा, सभी रिक्त पड़ी भर्तियों को भरा जाएगा, पपरलीक को लेकर कानून बनाया जाएगा, हमारी सरकार में भी पपरलीक हुए, जिसका पहला कानून राजस्थान ने बनाया, हमारी पार्टी ने वादा किया है कि इस तरह का काम किया जाए कि पपरलीक ही ना हो, गिग वर्कर्स की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा, युवा रोशनी, आदि आबादी पूरा हक, महिलाओं को सरकारी नोकरी में आधा हक हो, सावित्री बाई होस्टल बनाए जाएंगे, कर्ज मुक्ति के लिए आयोग बनाकर हम इस पर करेंगे परमानेंट काम, उचित आयात-निर्यात नीति बने, खेती में जीएसटी मुक्त हो, मनरेगा में 400 रुपए न्यूनतम मजदूरी मिले, युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी का न्याय ये पांच प्रमुख गारंटी हमारे नेता राहुल गांधी ने दी, हमारी गारंटी और मोदी की गारंटी में है फर्क, मोदी की गारंटी है जुमला, ERCP को लेकर पीएम मोदी ने कहा था इसे हम लागू करेंगे, आज तक यह योजना है हवा हवाई, दिल्ली से पर्ची आई तो हवा में घूमें, कोई एमओयू नहीं है जनता के सामने, पीएम मोदी ने इस विधानसभा चुनाव में पेट्रोल में लूट की कही थी बात, 12 रुपए कम करने की कही थी बात, आज भी राजस्थान में हरियाणा से 10 रुपए ज्यादा में मिल रहा है पैट्रोल, 2 करोड़ नोकरी, 15 लाख रुपए सभी भारतीयों के खाते में, भ्रस्टाचार की करते हैं बात, इलेक्ट्रोल बांड सबसे बड़ा है घोटाला, इस पर रखिए अपनी बात, सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया न्याय, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोल बांड को माना असंवैधानिक, तीन काले कानून लेकर आए, पीएम मोदी की सभी गा

Leave a Reply