केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रहे राजस्थान दौरे पर, अमित शाह ने आज प्रदेश भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा के दूसरे रथ की बेणेश्वर धाम से की शुरुआत, इस दौरान अमित शाह ने आज एक बार फिर किया लाल डायरी का जिक्र, परिवर्तन यात्रा की शुभारंभ सभा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- लाल डायरी में है कई भ्रष्टाचार के राज, ये लाल डायरी हम लेकर नहीं आए इनकी सरकार के ही मंत्री लेकर आए हैं, 2014 और 2019 में राजस्थान ने 25 की 25 सीटें दी प्रधानमंत्री मोदी को, 2024 में भी आप 25 की 25 सीटें दोगे, लेकिन उससे पहले 2023 में प्रदेश के है विधानसभा चुनाव, हमें आज से ही परिवर्तन का संकल्प लेकर इस सरकार को है उखाड़ फैंकना