राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा के घर लगातार हो रही चोरियां, सचिन पायलट के करीबी डीसी बैरवा के मोबाइल, मोटर साइकिल और अब ट्रेक्टर-ट्रॉली हुई चोरी, इसे लेकर सोशल मीडिया पर डीसी बैरवा ने दी जानकारी, चोरी की जानकारी बताते हुए डीसी बैरवा ने कहा- दौसा में चोरों के हौसले है बुलंद, पुलिस एक नाम की रह गई हैं 11 जून को मेरा मोबाइल चोरी होना, मेरे निज निवास से 14 जून को मोटर साइकिल व आज रात को ट्रेक्टर-ट्रॉली का चोरी होना अपने आप में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न है? मेरा निवेदन है कि पुलिस जल्द कार्यवाही करे!



























