रावत का बड़ा बयान
रावत का बड़ा बयान

Breaking News: उत्तराखंड की सियासी से जुड़ी बड़ी खबर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया बड़ा बयान, रावत के एक करीबी की पत्नी की कंपनी पर लगे करीब 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर बुधवार को गिरीताल रोड स्थित भाजपा नेता दीपक अग्रवाल व उदित अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बोले रावत- ‘आरोप लगाने वाले हैं ब्लैकमेलर और भेड़िये, जो राज्य सरकार को करना चाहते हैं अस्थिर, मनी लॉन्ड्रिंग से मेरा नहीं है कोई संबंध, मेरे सलाहकार रहे केएस पंवार को लपेटने की हो रही है कोशिश, जबकि उस कंपनी का नहीं है कोई डायरेक्टर, रिजर्व बैंक तीन बार इस मामले में दे चूका है उन्हें क्लीन चिट, राज्य सरकार की दो बार की जांच में भी नहीं पाई गई कोई अनियमितता, आरोप लगाने वाले राज्य विरोधी हैं और राज्य की जनता को ऐसे लोगों को होगा पहचानना’

Leave a Reply