‘…तो भाजपा विधायकों की संख्या अगली बार एक टैंपो ट्रेवलर में आ जाएगी’- डोटासरा

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का BJP और RSS पर बड़ा हमला, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए बोले डोटासरा, कहा- भारतीय संघ का एक राज्य है राजस्थान, लेकिन BJP-RSS ने इसे केंद्र शासित प्रदेश जैसा बना दिया है,संघ के लोग प्रदेश में ऐसे शासन कर रहे हैं, जैसे जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है, BJP की सरकार नाम मात्र की है, अमूमन राज्य में RSS का आधिपत्य स्थापित हो रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे आरएसएस ने प्रदेश की स्वायत्तता छीन ली, लोकतंत्र की जगह नियंत्रण का शासन चल रहा है, दिल्ली में काम करने वाली गुजरात की लॉबी और दिल्ली से #पर्ची वाले ठेकेदारों ने राजस्थान की व्यवस्था पर कर लिया है कब्जा,हालात ऐसे बने हैं कि केंद्र की अनुमति के बिना यहां कोई काम नहीं होता, ब्यूरोक्रेसी भी पूरी तरह हावी है, डोटासरा ने आगे कहा- प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं, मुद्दे उठाने वालों पर मुकदमें लगाए जा रहे हैं, नीति की आलोचना करने पर ED-IT के छापे पड़ रहे हैं। कभी PHQ का इकबाल होता था, लेकिन आज एक DG पर 4-4 DG बैठाकर पुलिस का इकबाल ख़त्म कर रहे हैं। हालात इतने दयनीय है कि प्रदेश के मुखिया राजस्थान का भट्टा बैठाने में लगे हैं, अगर यही हाल रहा तो भाजपा विधायकों की संख्या अगली बार एक टैंपो ट्रेवलर में आ जाएगी

Google search engine