महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मंत्री नितेश राणे ने राज ठाकरे को दिया करारा जवाब, मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल मालिक से मारपीट के मामले पर नितेश राणे ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, उन्होंने कहा- सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी, एक हिंदू की पिटाई हुई है, मैं कहता हूं कि इतनी हिम्मत नल बाजार और महमूद अली रोड में भी दिखाओ ना, दाढ़ी और गोल टोपी वाले मराठी में बात करते हैं क्या? उधर जाकर कान के नीचे बजाने की हिम्मत नहीं है?, नितेश राणे ने आगे कहा- जावेद अख्तर और आमिर खान मराठी में बात करते हैं क्या? उनके मुंह से मराठी निकलवाने की हिम्मत नहीं है, लेकिन एक गरीब हिंदू की पिटाई कर रहे हैं, सरकार हिंदुओं ने बनाई है, हिंदुत्व विचार वाली सरकार है, हिंदुओं की पिटाई की कोई हिम्मत करेगा तो हमारी सरकार भी तीसरी आंख खोलेगी! सोशल मीडिया पर मंत्री नितेश राणे का वीडियो तेजी से हो रहा हैं वायरल