कांग्रेस नेता हरीश चौधरी का बयान, राजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामे का मामला, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को लेकर बोले हरीश चौधरी, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा- सरकार की गलत नीतियों और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद कर रहे एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ उपाध्यक्ष महेश चौधरी, छात्र नेता डॉ. रामसिंह सामोता,किशोर चौधरी समेत अन्य कार्यकर्त्ताओं को पुलिस द्वारा नजायज प्रताड़ित करने की नियत से गंभीर आपराधिक धाराएँ लगाकर गिरफ्तार किया जाना है निंदनीय, सरकार त्वरित अपनी तानाशाही सोच को छोड़कर हमारे सभी युवा साथियों को रिहा करे, प्रदेश में भाजपा की सरकार जिस तरह सच्चाई और न्याय की आवाज़ को कुचलना चाहती है, वह अपने नाकाम इरादों में कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि जो युवा साथी आज जेल में हैं, वे कांग्रेस पार्टी के बब्बर शेर हैं, जो न लाठी से डरते हैं और न गोली से, लोकतंत्र में विपक्ष के तौर पर सत्य और न्याय की लड़ाई लड़ना हम सभी का नैतिक दायित्व है, इस लड़ाई में हमें एकजुटता के साथ आगे आकर तानाशाही ताक़तों का मुकाबला करना होगा, तभी हम देश में संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित करने और बचाने में सफल होंगे



























