अफसरशाही पर मदेरणा का बड़ा बयान
अफसरशाही पर मदेरणा का बड़ा बयान

Breaking News: राजस्थान में सरकारी महकमों में हावी होती अफसरशाही को लेकर नहीं थम रहा बयानबाजी का दौर, कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की सख्त हिदायत के बावजूद अपनी बेबाकी के लिए सुर्खियों में रहने वाली ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर अफसरशाही को लिया आड़े हाथ, गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान का वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए मदेरणा ने लिखा- नौकरशाही की कार्यशैली से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस सरकार को एक फॉर्च्यूनर में बैठाने का ले चुकी है कोई अखंड संकल्प,’ मदेरणा ने जिस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया उसमें राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- ‘अगर राजस्थान में सत्ता परिवर्तन कर सचिन पायलट को सौंप दी जाए कमान तो फिर भी हो सकती है प्रदेश में कांग्रेस सरकार रिपीट, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो फिर चुनाव के बाद कांग्रेस के इतने ही विधायक सत्ता में आएंगे जो एक फॉर्च्यूनर में बैठकर निकल जाएंगे चार धाम की यात्रा पर,’ हाल ही में मंत्री गुढ़ा और मदेरणा दोनों ने प्रताप सिंह खाचरियावास के अफसरों की ACR भरने वाले बयान पर भी जताई थी सहमति

Leave a Reply