‘दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है… CM भजनलाल जी का शुक्रिया…’ -डोटासरा ने इसलिए दिया ये बयान

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, सीएम भजनलाल ने कल लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी में आपातकाल को लेकर दिया था बयान, इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में हम देशवासियों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी, इसे लेकर कांग्रेस नेता डोटासरा ने CM भजनलाल का 17 सेकंड का वीडियो किया शेयर, डोटासरा ने कहा- झूठ का नकाब कितना भी घना हो, अंतरात्मा सच बताती है, लाख छुपा लो तुम चाहे… दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है, मुख्यमंत्री भजनलाल जी का शुक्रिया.. जो खुले मन से स्वीकार कर रहे हैं कि “कांग्रेस के नेतृत्व में हम देशवासियों ने आज़ादी की लड़ाई लड़ी”, देश की आज़ादी से लेकर सशक्त भारत निर्माण में कांग्रेस के महान नेताओं ने अपना लहू बहाया है, डोटासरा ने आगे कहा- कांग्रेस का इतिहास और विरासत अमर है, जो सदियों तक देश को दिशा देती रहेगी, कांग्रेस के संघर्ष और बलिदान की गूंज सदैव सुनाई देगी, भजनलाल जी और भाजपा के नेता जानते हैं कि उनके राजनीतिक पूर्वजों ने सिर्फ अंग्रेजों की मुखबिरी और स्वतंत्रता संग्राम का विरोध किया था, भाजपा का कटु सत्य यही है

https://x.com/GovindDotasra/status/1938116630338265446

Google search engine