poonia on rahul gandhi
poonia on rahul gandhi

प्रदेश भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना, पूनियां ने किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर कसा तंज, सतीश पूनियां ने बालेसर में सभा को संबोधित करते कहा- तेजाब फिल्म में माधुरी दीक्षित ने जिस तरह से गिनती गिनते हुए गाय था गाना, ठीक उसी तरह से राहुल गांधी ने चुनावों से पहले प्रदेश के किसानों से वादा करते हुए बोली थी गिनती, और कहा था कि 10 दिनों में हो जाएगा किसानों का सारा कर्जा माफ, लेकिन हो गए हैं 1650 दिन, किसानों का कर्जा तो माफ नहीं हुआ, बल्कि कई किसानों ने दे दी जान, हजारों किसानों की जमीन कर्ज नहीं चुकाने के कारण हो गई नीलाम, इसके साथ ही पूनियां ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी कई मुद्दों को लेकर हमला किया है

 

Leave a Reply