देश के पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का शनिवार को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के बाद राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गयी. भाजपा (BJP) ही नहीं कांग्रेस (Congress) सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.
देश के तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें निधन पर शोक जताया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया.’ वहीं बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अरुण जी के जाने से जो रिक्तता हुई है, वह कभी पूर्ण नही हो पाएगी. देश के अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
श्री अरुण जेटली के देहावसान से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया।
एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019
With the demise of Arun Jaitley Ji, I have lost a valued friend, whom I have had the honour of knowing for decades. His insight on issues and nuanced understanding of matters had very few parallels. He lived well, leaving us all with innumerable happy memories. We will miss him!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
With a heavy heart, paid tributes to Arun Jaitley ji. Offered my condolences to his family. pic.twitter.com/AJYmYackRc
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
Paid my last respects to Arun Jaitley ji. Om Shanti! pic.twitter.com/jRSfMhx7aG
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 24, 2019
No words can describe the loss of Shri @arunjaitley. A mentor to many of us, a guide and a moral support and strength. Have learnt so much from him. A fine large-hearted person. Always ready to help anyone/everyone. His intelligence, sagacity, astuteness have no match.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August 24, 2019
Deeply saddened to know of untimely demise of former Union minister and senior BJP leader, Sh #ArunJaitley. My heartfelt condolences to his family members. May God give them strength. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 24, 2019
आदरणीय अरुण जेटली जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
अरुण जी के जाने से जो रिक्तता हुई है, वह कभी पूर्ण नही हो पाएगी। आपकी क्षमता, कौशल एवं उपलब्धियों को यह देश सदैव याद रखेगा एवं आपके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता रहेगा। pic.twitter.com/5H7ojTU2WW
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 24, 2019
I am sorry to hear about Mr Arun Jaitley’s passing. My condolences to his family and friends. May he rest in peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 24, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी के असामयिक निधन की खबर बेहद दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।#ArunJaitley
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 24, 2019
पूर्व केन्द्रीय वित्त/रक्षा मंत्री व बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अरुण जेटली के निधन की खबर अति-दुःखद। वे बीमार थे व उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गयी थी। वे नामी वकील व अच्छे इंसान थे। देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना
— Mayawati (@Mayawati) August 24, 2019
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन पर मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का शोक संदेश। pic.twitter.com/BcbLZlkOFI
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 24, 2019
Extremely saddened at the passing away of Arun Jaitley Ji, after a battle bravely borne. An outstanding Parliamentarian & a brilliant lawyer, appreciated across parties. His contribution to Indian polity will be remembered. My condolences to his wife, children, friends & admirers
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 24, 2019