प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार के तथाकथित “विकास मॉडल” की सच्चाई जनता के सामने है। हवा में घोषणाएं और कागज़ों में थोथी रिपोर्टें, बस यही है इस #पर्ची_सरकार के कारनामे, कल तक सरकार के मंत्री इसे मेजर प्रोजेक्ट को बताकर शहर का भविष्य बदलने का दंभ भर रहे थे, और उसी प्रोजेक्ट को “अनुपयोगी” बताकर डस्टबिन में डाल रहे हैं, राजस्थान को झूठे सपने दिखाकर बजट में करोड़ों की घोषणाएं की गईं, और जब काम का वक़्त आया तो फिजिबिलिटी रिपोर्ट के नाम पर प्रोजेक्ट डस्टबिन में डालकर 65 करोड़ का झोटवाड़ा-खातीपुरा एलिवेटेड सड़क निरस्त कर दी, इतना ही नहीं 1800 करोड़ के 6 बड़े प्रोजेक्ट रद्द होने की कगार पर हैं, पूरे बजट की यही हकीकत है, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- जनता ट्रैफिक जाम में फंसे तो फंसी रहे इन्हें कोई परवाह नहीं है, भाजपा बार-बार साबित करती है कि वाह-वाही लूटने के लिए घोषणा बड़ी-बड़ी करो, लेकिन काम शून्य, जनता को सिर्फ धोखा और भ्रमित करो, ये सरकार जनता को गुमराह करने के अलावा धरातल कुछ भी नहीं कर सकती



























