लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और बीजेपी पर साधा निशाना, वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा- मैंने अपनी प्रेजेंटेशन में दिखाया कि हरियाणा चुनाव वास्तव में चुनाव ही नहीं था, यह एक व्यापक चोरी थी, मैंने जो फर्जी वोट और फर्जी तस्वीरों के आरोप लगाए थे, उन पर चुनाव आयोग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, भाजपा चुनाव आयोग का बचाव तो कर रही है, लेकिन उसे नकार नहीं रही है, राहुल गांधी ने आगे कहा- सच क्या है? सच तो यह है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं, संविधान कहता है कि एक व्यक्ति एक वोट, लेकिन हरियाणा दिखाता है कि यहां एक व्यक्ति एक वोट नहीं था; यहां एक व्यक्ति के कई वोट थे, यहां ब्राज़ीलियाई महिला के वोट थे, एक बूथ पर एक महिला की 200 तस्वीरें हैं, वे बिहार में भी यही करने जा रहे हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी यही किया है, गुजरात में ये होता आ रहा है। यही मुख्य मुद्दा है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर है हमलावर



























