राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान से शांतिपूर्वक गुजारने के उद्देश्य से गहलोत सरकार और गुर्जरों के बीच लगातार दूसरे दिन चली 7 घण्टे की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब आज तीसरे दिन शाम 5 बजे होने वाली बैठक में सम्पूर्ण समझौता होने की बनी उम्मीद, इससे पहले कल यानी दूसरे दिन की वार्ता के दौरान गुर्जरों की तीन मांगों को लेकर सहमति बनने की बात आ रही है सामने, लेकिन REET भर्ती परीक्षा को लेकर रखी गई चौथी मांग फंसा है पूरा पेंच, रीट भर्ती 2018 प्रकियाधीन भर्तियों में गुर्जर 5 फीसदी आरक्षण की कर रहे है मांग, लेकिन नियमों के तहत इस भर्ती में अभ्यर्थियों को यह लाभ नहीं दे सकती है सरकार, जबकि देवनारायण योजना को लेकर संतुष्ट दिखी गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति, वहीं आरक्षण आंदोलन में लगे मुकदमों को लेकर भी लगभग बन चुकी है पूरी सहमति, गुर्जर समुदाय से आने वाले मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि एक मांग पर नहीं बन पाई है सहमति, जिसको लेकर आज शाम 5 बजे फिर से होगी मीटिंग, वहीं गुर्जर नेता विजय बैंसला का कहना है कि आज की मीटिंग से है हमें पूरी उम्मीद, क्योंकि उम्मीद पर ही है दुनिया कायम, सीएम गहलोत की तारीफ करते हए बैंसला ने कहा- सीएम गहलोत युवाओं को लेकर हैं पूरी तरह से गंभीर और हमे उम्मीद है आज जरूर निकलेगा कोई निष्कर्ष