‘पूरे 5 साल तक किस्सा कुर्सी का चलता रहा, और…’ -राजेंद्र राठौड़ का गहलोत को जवाब

rajendra rathore
rajendra rathore

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने दी प्रतिक्रिया, अशोक गहलोत के भाजपा में अंतर्विरोध वाले बयान पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा- गहलोत साहब को शायद पुरानी फिल्म आ गई याद, पूरे 5 साल तक किस्सा कुर्सी का चलता रहा, 34 दिन तक 5 सितारा होटल में सरकार 2 गुटों में बंटकर रही, अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राजस्थान के लोगों का है भरोसा, राठौड़ ने आगे कहा- CM भजनलाल शर्मा के साथ जमीनी कार्यकर्ताओं का साथ है, अरे गहलोत साहब अगर आपको नीतियां देखनी है, तो भाजपा की देखो, पहली बार में 16 नीतियां बना डाली, अगर आपको नियत देखनी है तो आज हुई सभा में उपस्थित लोगों की देख लेना, यह हजारों लोगों का समूह एक आवाज में कह रहा भजनलाल शर्मा जिंदाबाद

Google search engine