शिंदे के विश्वासघात और अपवित्र महत्वकांक्षा के कारण पिछड़ने लगा है प्रदेश, इनसे बेहतर तो हम थे- ठाकरे: महाराष्ट्र में निवेशकों के राज्य से बाहर जाने पर विपक्ष ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने साधा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिया आड़े हाथ, शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए बोले आदित्य ठाकरे- ‘महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे के विश्वासघात और अपवित्र महत्वाकांक्षा के कारण लगा है पिछड़ने, जब हम डबल इंजन सरकार के बारे में बात करते हैं तो महाविकास आघाड़ी सरकार के समय केंद्र के साथ हमारे डबल इंजन ने किया है काफी अच्छा काम, इस असंवैधानिक सरकार के सत्ता में आने के बाद एक इंजन फेल हो गया और जो निवेश महाराष्ट्र में आना था, वह जा रहा है दूसरे राज्यों में,’ वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा- ‘अगर अगर मैं वर्तमान सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर होते तो दे चूका होता कब का इस्तीफा, क्योंकि इस सरकार में फडणवीस की छवि लगी है दांव पर, मैं उपमुख्यमंत्री की जगह नए सिरे से चुनाव का चुनता विकल्प’
RELATED ARTICLES