मां, माटी और मानुष का नारा बंगाल में गुम हो गया, मुल्ला, मदरसा और माफिया जमीन पर उतर गया- अमित शाह

dhd
dhd

केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य अमित शाह आज रहे पश्चिम बंगाल के दौरे पर, इस दौरान सरंपोर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर साधा जोरदार निशाना, शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- मां, माटी और मानुष के नारे के साथ ममता दीदी आई थी सत्ता में, लेकिन मां, माटी और मानुष का नारा तो हो गया गुम, मुल्ला, मदरसा और माफिया का नारा आज बंगाल में जमीन पर उतर गया, इन इमाम और मुल्लाओं को बंगाल की तिजोरी से तनख्वाह देनी चाहिए क्या? हाई कोर्ट ने ना बोल दिया, ममता दीदी ने वक्फ बोर्ड से देने का प्रावधान किया, पूरे देश में रोहिंग्या घुसते हैं ममता दीदी नहीं रोकती, राम मंदिर का करती है विरोध, दुर्गा विसर्जन की नहीं देती अनुमति, रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को देती है छुट्टी, ममता दीदी हमें इसकी नहीं है तकलीफ, आप छुट्टी दीजिए, लेकिन हमारे दुर्गा पूजन में क्यों नहीं देती हो, इसका जवाब हम चाहते हैं आपसे

Google search engine