पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से कोरोना संकट और इस संकट में नई दृष्टि से निपटने के लिए विशेषज्ञों से संवाद की एक श्रंखला शुरू की है. इस श्रंखला के तहत राहुल गांधी अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से बात करेंगे. इसी के चलते गुरूवार सुबह राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन से लंबी बातचीत की. इस बातचीत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी जी द्वारा वैश्विक और भारतीय वैचारिक लीडर्स के साथ शुरू की गई बातचीत की श्रृंखला एक अद्भुत पहल है. पहली श्रृंखला में आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन से कोविड 19 से निपटने के पहलुओं पर बातचीत भारत के लिए एक नई दृष्टि बहुत ही व्यावहारिक है.
The series of conversations started by #RahulGandhi ji wd global & Indian thought leaders is a wonderful initiative, more so during the time of prsnt challenges. First in series wd former RBI gov,Dr #RaghuramRajan on dealing wd #COVID19 & a new vision for India is very insightful
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि रघुराम राजन के साथ राहुल जी का संवाद गंभीर संकट से निपटने के लिए विशेषज्ञों की राय लेने का एक तरीका है, जो नुकसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था में कोविड 19 और मंदी के कारण हो रहा है. यह विशेषज्ञों के सुझावों के साथ आगे का रास्ता दिखाने की कोशिश है ताकि चीजें बेहतर हो सकें.
Rahul ji’s dialogue with Dr Rajan is a way to seek expert opinion to deal with the grave crisis that our country is facing due to #COVID19 & slowdown in economy. It is an attempt to show the way ahead with suggestions from experts so that things can improve.#RahulShowsTheWay
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2020
मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि राहुल जी के साथ बातचीत में डॉ राजन ने कोरोना संकट के दौरान, लोगों को अच्छी तरह से रखने पर जोर दिया. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि सभी को पर्याप्त मात्रा में भोजन और राशन मिले और इस भोजन के लिए पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में नहीं जाना चाहिए. कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए.
In the conversation with Rahul ji, Dr Rajan emphasizes, during corona crisis, what is most important is to keep people well and alive. We need to ensure all get adequate food and rations & for this food has to reach where PDS doesn’t go. Nobody should go hungry.#RahulShowsTheWay
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2020
यह भी पढ़ें: प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन के लिए सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से की विशेष ट्रेन चलाने की मांग
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान कोरोना परीक्षण की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. राजन ने सुझाव दिया है कि बड़े पैमाने पर परीक्षण और हॉट स्पॉट इलाकों में परीक्षण को प्राथमिकता देनी चाहिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया किबराहुल गांधी जी भी इस बात पर भी जोर देते रहे हैं कि हमें और अधिक परीक्षण करने की आवश्यकता है.
Dr Rajan insists, number of corona testing should increase. He suggests going for mass testing & prioritizing testing in the hot spots. #RahulGandhi ji has been also emphasizing that we need to test more.#RahulShowsTheWay
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2020