शहीदों की वीरांगनाओं के लिए न्याय की मांग को लेकर दिग्गज बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का लगातार चौथे दिन शहीद स्मारक पर जारी रहा धरना, इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- वीरांगनाएँ और उनके बच्चे बहा रहे हैं। आंसू, लेकिन कुंभकर्णी नींद में सो रही है सरकार, भारत की सनातन संस्कृति ने हुतात्माओं की वीरांगनाओं के आंसू कभी नहीं गिरने दिए धरती पर, ये कैसी अंधी और बहरी अशोक गहलोत सरकार है जिसके नाक तले राजधानी में 3 दिनों से असहाय वीरांगनाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठी बहा रही है आंसू, और सरकार के कान पर नहीं रेंग रही है जूं तक, वीरों के पूजक हमारे देश में वीरांगनाओं का सम्मान करने की है अमर परंपरा,’ वहीं सरकार की तरफ से IPS अधिकारी योगेश गोयल ने धरना स्थल पर वार्ता का दिया प्रस्ताव, परंतु किरोड़ी मीणा ने कहा जब तक नहीं मिल जाता ठोस आश्वासन, तब तक कोई मतलब ही नहीं होता वार्ता करने के का, वहीं शाम को बलिदानियों की वीरांगनाएं शहीद स्मारक पर श्रद्धा-दीप जला कर की शहीदों के स्मारक स्तंभ की प्रदक्षिणा, इस दौरान डॉ किरोड़ी मीणा ने कहा कि महाभारत का कथन है, जिस राज्य में वीरांगनाओं के गिरते हों आंसू, वह शासन हो जाता है नष्ट, अशोक गहलोत सरकार को बिना किसी देरी के वीरांगनाओं की करनी चाहिए मदद