पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान निकाय चुनावों (Rajasthan Nikay Chunav) के परिणामों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि आज आए निकाय चुनाव के नतीजे सुखद हैं. जिला परिषद उपचुनाव, पंचायती राज उपचुनाव एवं विधानसभा (मंडावा, खींवसर) उपचुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को अपना समर्थन देकर संवेदनशील, जवाबदेह एवं पारदर्शी शासन और गुड गवर्नेंस देने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है. वहीं जेएनयू पर बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू का नाम आते ही इनका बीपी बढ़ जाता है.