पॉलिटॉक्स ब्यूरो. असली सिंघम बने साइबराबाद (हैदराबाद) के पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार (VC Sajjanar) एनकाउंटर मैन के नाम से ही जाने जाते हैं. करीब डेढ़ साल पहले ही बतौर पुलिस कमिश्नर कमान संभालने वाले सज्जनार माओवादियों का एनकाउंटर करने वाली टीम के हिस्सा रह चुके हैं. हैदराबाद में बीते दिनों जब महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर जिंदा जलाने की घटना आई तो उसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया. लेकिन आठ दिन के अंदर ही कमिश्नर वी. सी. सज्जनार (VC Sajjanar) के नेतृत्व वाली पुलिस ने उन चारों आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. आज शायद देश का बच्चा-बच्चा और खासकर हमारी बच्चियां, बहनें और माताएं असली सिंघम पुलिस कमिश्नर वी. जे. सज्जनार को खूब आशीर्वाद दे रही होंगी.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद रेपकांड के चारों आरोपी एनकाउंटर में हुए ढेर
हालांकि, अभी इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच होनी बाकी है, जिसमें हर पहलू को देखा जाएगा कि क्या एनकाउंटर करना जरूरी था या नहीं? लेकिन कारण कुछ भी रहा हो जो हुआ वो जरूरी था. वरना दिल्ली की निर्भया के आरोपी जिस तरह से पिछले 7 साल से सरकारी मेहमान बनकर जेल की रोटियां तोड़ रहे हैं, उनकी सुरक्षा, लाना-ले जाना, कोर्ट केस आदि में जो समय और पैसा देश का खर्च हो रहा है, वो सब अब हैदराबाद की दिशा (बदला हुआ नाम) के केस में नहीं होगा. आज देश की हर महिला यही कामना कर रही होगी कि पूरे देश के हर थाने में वी. सी. सज्जनार (VC Sajjanar) जैसा ऑफिसर आ जाए तो शायद रेप जैसी घिनोनी हरकत करना तो दूर सोचने से भी ये दरिन्दे डरने लगेंगे.
बता दें, इससे पहले तेलंगाना के वारंगल में भी जब एक कॉलेज गर्ल के ऊपर तेजाब छिड़का गया था, तब भी वहां पर काफी विवाद हुआ था. लेकिन कुछ ही समय बाद 3 आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था. ये मामला 2008 का था, हिरासत में रहने के दौरान तीनों आरोपियों पर पुलिस वालों पर हमला कर दिया था लेकिन बाद में पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी ढेर कर दिए गए थे.
गौरतलब है कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ जो दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों को ढेर कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हैदराबाद के NH-44 पर सीन रिक्रिएशन के लिए ले जाये जा रहे आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया.
Politalks Bureau. Cyberabad (Hyderabad) Police Commissioner V.C. Sajjanar is also known as Encounter Man. Sajjanar, who took over as commander of the police commissioner nearly a year and a half ago, has been part of the team that encounters the Maoists. In Hyderabad, when the incident of rape with female doctor and then burning alive, she shook the whole country. But within eight days, Commissioner V.J. The police, led by Sajjanar, dumped the four accused in an encounter. Today, perhaps the child of the country and especially our girls, sisters and mothers, Police Commissioner V.J. She will be blessing Sajjanar a lot.
However, a magistrate inquiry is yet to be conducted in this encounter, in which every aspect will be seen whether it was necessary to do the encounter or not? But whatever the reason may have been, it was necessary. Otherwise, the way the accused of Delhi’s Nirbhaya has been breaking the loaves of jail as a government guest for the last 7 years, their time and money is being spent in the security, transportation, court cases etc. Will not be in the case of direction (changed name). Today every woman of the country must be wishing that V.J. If an officer like Sajjanar arrives, then perhaps he will start to be scared even thinking far away if he acts like a rapist.
Let me tell you, earlier in Warangal in Telangana, when acid was sprinkled on a college girl, there was a lot of controversy. But shortly after, 3 accused were piled into the encounter. The case was in 2008, while being held in custody, the three accused were attacked by the policemen, but later the accused were killed in an encounter with the police.
It is worth noting that the four accused who had been harassing a woman doctor in Hyderabad have been piled up. On Friday morning, the accused, who were being taken along with the police on NH-44, Hyderabad for a scene recryption, tried to flee.