राजस्थान हाईकोर्ट से इस वक़्त की बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं करने से जुड़े मामले को लेकर आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर कोर्ट ने जारी किए नोटिस, हाईकोर्ट ने स्पीकर CP जोशी और विधानसभा सचिव को जारी किए नोटिस, जस्टिस एमएम श्रीवास्तवविनोद कुमार भारवानी खंडपीठ ने दिया आदेश, वही अब 2 हफ्ते बाद होगी मामले पर अगली सुनवाई, बीती 1 दिसम्बर को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने 91 विधायकों के सामूहिक त्याग पत्र को लेकर हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, राठौड़ की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि कांग्रेस सरकार के 91 विधायकों के त्यागपत्र के बाद वर्तमान सरकार सदन का खो चुकी है विश्वास, लेकिन इसके बावजूद कैबिनेट मीटिंग कर लिए जा रहे हैं नीतिगत निर्णय, इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाने से घोर संवैधानिक विफलता की स्थिति प्रतिदिन हो रही है उत्पन्न, इसको रोकने के लिए न्यायिक हस्तक्षेप की है आवश्यकता, राठौड़ की इस याचिका पर आज हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस