राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बयान, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा- बिहार चुनाव जीतना महागठबंधन के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए भी जरूरी है. यह चुनाव देश को मैसेज देने वाला है कि हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में क्या हुआ ? गहलोत ने आगे कहा- भाजपा के लोगों में आ गया है घमंड, लोकतंत्र में उचित नहीं घमंड, मेरा मानना है कि 20 साल बाद बिहार में बदलाव होना चाहिए, महागठबंधन ने पूरी ताकत लगाई है, सब लोग एकजुट हैं, हम इसमें कामयाब होंगे, इसके साथ ही गहलोत ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना, कहा- 20 साल से बिहार की सत्ता में हैं, लेकिन बार-बार सहयोगी दल बदलते रहे, पहले जहां प्रधानमंत्री पद के दावेदार थे, अब वहां मुख्यमंत्री बनने लायक भी नहीं बचे, भाजपा के लोग ही उन्हें सीएम का दावेदार नहीं मानते, अमित शाह समेत भाजपा के कई नेता कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव बाद तय होगा, बिहार की जनता ने तय कर लिया कि नीतीश और एनडीए को सत्ता से हटाना है



























