कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की टोंक के निवाई में जनसभा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी का किया जोरदार स्वागत, वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा- सरकार की प्रमुख योजनाओं का जायजा लिया प्रियंका गांधी ने, इन योजनाओं का लाभ कार्यकर्ताओं के जरिए जनता तक और ज्यादा प्रभावी तरीके से कैसे पहुंचा सकते हैं, जो लोग जनता का करते हैं हित और जो जनता को आपस में करते हैं बांटने का काम, ऐसे लोगों को जनता को होगा पहचानना, आगे पायलट ने कहा- प्रियंका जी यहां की जनता आपको दिल से कर रही है प्यार, टोंक आप आई है, मैं इस जिले का विधायक हूं, इसलिए यहां आपका करता हूं विशेष स्वागत