पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान, हाईकोर्ट की डबल बेंच ने एसआई भर्ती रद्द के आदेश पर लगाई रोक, वही इसे लेकर कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- भाजपा की भजनलाल सरकार ने अपनी अक्षमता के कारण युवाओं के भविष्य को अटकाने, लटकाने और भटकाने की परंपरा बना लिया है, आज हाईकोर्ट की डबल बेंच ने SI भर्ती रद्द के आदेश पर रोक लगा दी, इस भर्ती पर पौने 2 साल से भाजपा सरकार की अनिर्णय की स्थिति ने युवाओं के साथ घोर अन्याय किया है, डोटासरा ने आगे कहा- सरकार ना तो युवा-बेरोजगारों की तकलीफ समझ रही है, और ना ही उन युवाओं के भविष्य के साथ इंसाफ कर रही है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित की है, भाजपा सरकार द्वारा ठोस निर्णय नहीं कर पाने के कारण आज युवा बेरोजगार और राजकीय सेवा में कार्यरत दोनों ठगा सा महसूस कर रहे हैं, सरकार ने ना तो अपील की, ना सरकारी वकील खड़ा किया, यानि दिल्ली से #पर्ची ना आए, तो सरकार को ये भी नहीं पता ..कि करना क्या है! सत्ता में आने से पहले भाजपा ने सिर्फ कांग्रेस को कोसने का काम किया, लेकिन आज युवाओं के साथ न्याय करने से वो कतरा रही है



























