शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्ष का धन्यवाद कहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक​ ट्वीट करते हुए उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं, पत्रकारों और ट्रोलर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके झूठे प्रचार और गुस्से ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मजबूत बनाया है.

ट्वीट करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने लिखा, ‘टीचर्स डे पर मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिनसे वर्षों से मैंने सीखा है. इसमें सोशल मीडिया (Social Media) ट्रोलर्स की सेना, कुछ पत्रकार-एक-एजेंडा और मेरे राजनीतिक विरोधी शामिल हैं जिनके झूठे प्रचार और गुस्से ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे बहुत मजबूत बनाया है.’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनके पोस्ट पर रिट्वीट और कमेंट करना शुरू कर दिया है. इस ट्वीट के बाद उनकी तारीफ कम लेकिन ट्रोलिंग शुरू हो गयी. एक यूजर ने तो यहां तक कहा है, ‘आपके शिक्षक कह रहे होंगे कि वो शर्मिंदा हैं कि राहुल गांधी को पप्पू बनने से बचा नहीं पाए.’

एक यूजर ने राहुल गांधी की तुलना टीपू सुलतान से करते हुए उन्हें टोपा सुलतान की पदवी दी.

एक अन्य यूजर ने दिग्गविजय सिंह को राहुल गांधी का गुरू बताते हुए कहा​ कि आपको अपने परम गुरु घंटाल का एहसान नहीं भूलना चाहिए जो आपको इतना काबिल बनाया.

एक यूजर ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी जैसे ईमानदार गुरू की आवश्यकता बताई.

वहीं एक अन्य यूजर ने राहुल गांधी पर गुरू-शिष्य पर एक मजाक पोस्ट किया है.

एक यूजर ने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि सभी गुरूओं से निवेदन है कि अपने शिष्यों से सावधान रहे.

Leave a Reply