शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्ष का धन्यवाद कहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट करते हुए उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं, पत्रकारों और ट्रोलर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके झूठे प्रचार और गुस्से ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मजबूत बनाया है.
ट्वीट करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा, ‘टीचर्स डे पर मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिनसे वर्षों से मैंने सीखा है. इसमें सोशल मीडिया (Social Media) ट्रोलर्स की सेना, कुछ पत्रकार-एक-एजेंडा और मेरे राजनीतिक विरोधी शामिल हैं जिनके झूठे प्रचार और गुस्से ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे बहुत मजबूत बनाया है.’
On #TeachersDay I thank all those from whom I’ve learnt, over the years 🙏
That includes the army of social media trolls, some journalists-with-an-agenda & my political adversaries, whose vicious barbs, false propaganda & anger has taught me a lot & made me much stronger 🙏
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2019
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनके पोस्ट पर रिट्वीट और कमेंट करना शुरू कर दिया है. इस ट्वीट के बाद उनकी तारीफ कम लेकिन ट्रोलिंग शुरू हो गयी. एक यूजर ने तो यहां तक कहा है, ‘आपके शिक्षक कह रहे होंगे कि वो शर्मिंदा हैं कि राहुल गांधी को पप्पू बनने से बचा नहीं पाए.’
But then your teachers said ‘ Hum sharminda hie , Rahul ko Pappu hone se bacha nahin paye ‘
— DesiSenpai (@SenpaiDesi) September 5, 2019
एक यूजर ने राहुल गांधी की तुलना टीपू सुलतान से करते हुए उन्हें टोपा सुलतान की पदवी दी.
— Naina Sahni 🇮🇳 🇮🇱🚩🕉️ (@NainaSahniG) September 5, 2019
एक अन्य यूजर ने दिग्गविजय सिंह को राहुल गांधी का गुरू बताते हुए कहा कि आपको अपने परम गुरु घंटाल का एहसान नहीं भूलना चाहिए जो आपको इतना काबिल बनाया.
आपको अपने परम गुरु घंटाल @digvijaya_28 का एहसान नहीं भूलना चाहिए जो आपको उन्होंने इतनी काबिल बनाया😂
— Parkhar Pooja (@PoojaJo25759169) September 5, 2019
एक यूजर ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी जैसे ईमानदार गुरू की आवश्यकता बताई.
सर अपके गुरु नहीं गुरु घंटाल है
आपकी राजनीतिक करियर को भी डुबो रहें हैं
और आपके पार्टी को भी
आपको भी अटल बिहारी वाजपेई जी जैसा एक इमानदार गुरु कि आवश्यकता है
— ডাক্তার বাবু |डाक्टर बाबू |Doctor Babu|طبيب بابو🌈 (@dr_abhi_voice) September 5, 2019
वहीं एक अन्य यूजर ने राहुल गांधी पर गुरू-शिष्य पर एक मजाक पोस्ट किया है.
राहुल गांधी~happy teachers day, आपको गुरूदक्षिना में क्या दूं?
शिक्षक~कुछ नहीं।😟
बस किसी को बताना नहीं है कि मै तुम्हारा teacher हूं।
😜🤟🏻📍🤣🤣— देश भक्त (@VinodChandrav12) September 5, 2019
एक यूजर ने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि सभी गुरूओं से निवेदन है कि अपने शिष्यों से सावधान रहे.
✍️सभी गुरुओं से निवेदन है कि अपने शिष्यों से सावधान रहें :🙄
लाल कृष्ण आडवाणी#Happy_Teachers_Day
— Sonam Jain.. ✍️Read My Bio..🙏 (@sonamJain001) September 5, 2019