Breaking News: राजस्थान में उठे राजनीतिक तूफ़ान के बीच सियासी बयानबाजी का दौर पहुंचा चरम पर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर इशारों इशारों में कसा तंज, शुक्रवार को राजस्थन शिक्षक संघ आंबेडकर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मलेन में सीएम गहलोत ने लिया भाग, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘जिसे आगे बढ़ना है, उसे अपमान का घूंट पीना सीखना चाहिए, अगर अंबेडकर और गांधी जी ने अपमान का घूंट नहीं पिया होता, तो देश और दुनिया में उनका नहीं होता नाम,’ सीएम गहलोत के इस बयान के बाद सियासी चर्चाओं ने पकड़ा जोर, कुछ सियासी जानकर सीएम के इस बयान को पायलट पर तंज के रूप में जोड़ कर हैं देख रहे, कल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का NDTV को दिया एक इंटरव्यू आया था सामने, जिसमें उन्होंने सचिन पायलट को गद्दार बताते हुए उठाया था सवाल- ‘प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए जिसने पार्टी से की बगावत वो कैसे बन सकता है सीएम’