‘जो लोगों को मूर्ख बना सकता है, वही सबसे अच्छा नेता…’ – ये क्‍या बोल गए नितिन गडकरी?

nitin gadkari big statement
nitin gadkari big statement

अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर आए चर्चा में, नितिन गडकरी का एक बयान हर जगह हो रहा है वायरल, नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने इस बार नेताओं को लेकर दिया एक बयान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- जो लोगों को सबसे अच्छा मूर्ख बना सकता है, वो ही सबसे अच्छा नेता हो सकता है, बातें करना आसान है, मैं कोई अधिकारी नहीं हूं, लेकिन मुझे इसका एहसास है, क्योंकि जिस क्षेत्र में मैं काम करता हूं, वहां पूरे मन से सच बोलना मना है, जो लोगों को सबसे अच्छा मूर्ख बना सकता है, वो ही सबसे अच्छा नेता हो सकता है, उन्होंने कहा- श्रीमद्भगवद्गीता में लिखा है कि अंत में सत्य की ही जीत होगी, नितिन गडकरी ने आगे कहा किसी भी चीज को हासिल करने का एक शॉर्टकट होता है, शॉर्टकट के जरिए इंसान तेजी से पहुंचता है, अगर आप नियम तोड़कर सड़क पार करना चाहें, तो हो सकता है कि लाल बत्ती हो या आप उसे पार कर जाएं, लेकिन शॉर्टकट का एक ये भी मतलब है ‘कट यू शॉर्ट’ ! इसीलिए हमने ईमानदारी, विश्वसनीयता, समर्पण, सच्चाई जैसे मूल्य दिए हैं, जैसा कि श्रीकृष्ण ने कहा है, आख़िरी फ़ैसला सत्य का होता है

Google search engine