कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार प्रसार का शोर अब हुआ समाप्त, अब उम्मीदवार एवं कार्यकर्ता घर घर जाकर कर सकेंगे वोट एवं समर्थन की अपील, बीजेपी और कांग्रेस ने अंतिम दिन तक चुनावी प्रचार और जनसभाओं में जमकर बहाया पसीना, एक दूसरे पर छीटाकशी और आरोप प्रत्यारोप के जमकर चले जुबानी तीर, अब मतदान के दिन का हो रहा इंतजार, राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों के अनुसार, कर्नाटक में बीजेपी बनाम कांग्रेस में फिर से होने जा रही कड़ी टक्कर, इस बार जेडीएस को नहीं मिलेगा किंगमेकर बनने का सुवर्णिम अवसर, जेडीएस को 20 सीटों से भी कम मिलने का लगाया जा रहा आंकलन, वहीं बीजेपी और कांग्रेस में खिताबी मुकाबला होने के पूरे पूरे लग रहे आसार, चुनावी प्रचार के अंतिम दिनों में पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए बनाया माहौल, वहीं कांग्रेस के लिए राहुल-सोनिया-प्रियंका गांधी ने मृतप्रायः कांग्रेस में फूंक दिए प्राण, कर्नाटक की 214 विधानसभा सीटों पर 10 मई को होने हैं मतदान, 13 मई को घोषित किए जाएंगे परिणाम