Breaking News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, ऐसे में अब रैली, रोड शो व लाउडस्पीकर से प्रत्याशी के समर्थन में नहीं होगा प्रचार, नियम तोड़ने पर चुनाव विभाग की ओर से की जाएगी सख्त कार्रवाई, प्रत्याशियों को छोड़ अन्य नेताओं को दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में रहने की नहीं होगी अनुमति, जहां पर मतदाता सूची में नाम है वहीं पर वे रह सकेंगे, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्याशी चाहे किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है, जहां से चुनाव लड़ रहा है वह वहां रह सकेगा, चुनाव प्रचार थमने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर कर सकेगा चुनाव प्रचार, घर-घर प्रचार के लिए भी पांच से अधिक लोग नहीं हो सकते शामिल, इस संबंध में चुनाव विभाग ने जारी किए हैं दिशानिर्देश, यही नहीं विज्ञापन भी चुनाव विभाग की ओर से बनाई समिति से पारित होने के बाद ही छप सकेंगे, हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 12 दिसम्बर को एक चरण में होगा मतदान तो वहीं 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम होंगे घोषित