हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए थमा प्रचार का शोर, अब रैलियों-सभाओं पर रहेगी रोक, प्रत्याशी घर घर जाकर मांग सकेंगे वोट, आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग जगहों में की रैली और जनसभाएं, अब प्रदेश की सभी 90 सीटों पर पांच अक्तूबर को होगा मतदान, वहीं आठ अक्तूबर को आयेंगे नतीजे, मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर होंगी रवाना, मतदान के लिए प्रदेश में बनाये गए हैं कुल 20,632 मतदान केंद्र, सबसे ज्यादा केंद्र फरीदाबाद सीट पर 1650 वहीं सबसे कम डबवाली विधानसभा क्षेत्र में बनाये गए हैं 400 केंद्र, चुनाव के लिए रिजर्व इवीएम सहित कुल 27,866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का होगा उपयोग, इसके साथ 26,774 वीवीपैट मशीनों का किया जाएगा उपयोग, प्रदेश की सभी 90 सीटों के 8 अक्टूबर को घोषित होंगे नतीजे