‘NDA को बिहार के लिए संकल्प पत्र नहीं Sorry पत्र लाना चाहिए और…’- तेजस्वी यादव

tejashwi yadav big statement
tejashwi yadav big statement

बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज जारी किया अपना घोषणा पत्र, वही बीजेपी के घोषणा पत्र पर राजद नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, तेजस्वी यादव ने कहा- इतिहास में पहली बार किसी गठबंधन का घोषणा पत्र केवल सेकंड में जारी किया गया, NDA को बिहार के लिए संकल्प पत्र नहीं Sorry पत्र लाना चाहिए! करोड़ जनता के लिए पत्र!, दरअसल इनका मैनिफेस्टो, उनके बिहार से साल से निरंतर किये जा रहे झूठ, धोखे और जुमलों का रिपोर्ट कार्ड है और कुछ नहीं, हर साल इनका नया घोषणा पत्र आता है और उनके नए घोषणाओं को देखकर इनकी पिछली घोषणाएं पूछती हैं कि भैया हमारा क्या हुआ ? हमें क्यों पूरा नहीं किया ? इन्होंने कहा है बच्चों को Mid day meal में पौष्टिक आहार देंगे मतलब ये मानते हैं कि अभी तक बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दे रहे थे, ये तो एकदम बेसिक बात थी न? यानि कि बेसिक ज़रूरतें ये पूरा नहीं कर पाए, आज साल के शोषण के बाद ये एक वाला मैनिफेस्टो ले के आए हैं, कह रहे है कि स्कूलों का कायाकल्प करेंगे? यानि कि बीस साल में इतना भी नहीं कर पाए, इन्हें बिहार की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए

Google search engine