बेंगलुरु में चल रही विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक हुई खत्म, बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम हुआ तय, इंडियम नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस यानि INDIA होगा गठबंधन का नया नाम, बैठक में राहुल गांधी ने रखा था INDIA नाम का प्रस्ताव, इसके बाद अन्य नेताओं ने राहुल के नाम का किया समर्थन, वही सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी के खिलाफ लड़नी है लड़ाई, बीजेपी बना रही है INDIA को निशाना, 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल आए हैं एक साथ, बैठक में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला, कहा- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी होगी पीड़ा, इसके साथ ही TMC सांसद ने भी ट्वीट किया, कहा- चक दे इंडिया