राजस्थान में लॉकडाउन के सुखद परिणाम, वैक्सीन के लिए गहलोत सरकार ने जारी किया ग्लोबल टेंडर

पिछले 24 घण्टों में 7680 नए कोरोना संक्रमित आए सामने, 127 लोगों की हुई मौत, जयपुर में एक महीने बाद पहली बार एक दिन 2 हजार से कम मरीज आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) किया जारी, इस टेण्डर में वैक्सीन सप्लाई की 3 कंपनियों ने दिखाई रुचि, 30 दिनों में देनी होगी 1 करोड़ डोज

lockdown 6 1620840646 rend 4 3
lockdown 6 1620840646 rend 4 3

Politalks.News/Rajasthan. दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी लॉकडाउन लगाने के बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में लगातार देखी जा रही कमी से अब इस महामारी से राहत की उम्मीद की जा सकती है. गुरुवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 7680 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, लेकिन वहीं इससे दोगुना मरीज रिकवर हुए. इस कारण एक्टिव केस घटकर अब 143974 रह गए हैं. हालांकि मौतें अभी भी 100 पार ही है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 127 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है, वहीं 16705 लोग रिकवर हुए हैं.

प्रदेश में इन 24 घंटों में 41724 लोगों की कोरोना जांच की गई, उनमें सिर्फ 7 हजार पॉजिटिव मिलना अच्छे संकेत हो सकते हैं. वहीं प्रदेश के 10 जिले अब ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही है. ऐसे जिलों की संख्या पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही है, जहां नए मरीजों की संख्या में बड़ी कमी आई है. अकेले राजधानी जयपुर को छोड़, कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां नए मरीजों की संख्या 650 पार हो.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार वेंटिलेटर पर है और कभी भी थम सकती हैं सरकार की सांसें- कैलाश चौधरी का बड़ा बयान

वैक्सीन के लिए जारी हुआ ग्लोबल टेंडर
इसी बीच राजस्थान में 18 से 44 साल की उम्र के 3.25 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने ग्लोबल एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) जारी किया है. इस टेण्डर में वैक्सीन सप्लाई की 3 कंपनियों ने रुचि दिखाई है. गहलोत सरकार इस टेण्डर के जरिए वैक्सीन की एक करोड़ डोज खरीदेगी, ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा इस उम्र के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा सके.

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो इस टेण्डर प्रक्रिया में 2 कंपनियों की वैक्सीन सप्लाई करने वाले 4 डिस्ट्रीब्यूटरों ने टेण्डर सबमिट किए हैं. इसमें रूस की वैक्सीन स्पूतनिक और दूसरी ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की मिलकर बनाई वैक्सीन की है. हालांकि टेण्डर 21 मई को खोले जाएंगे और उसके बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी कि कितने डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस ईओआई में भाग लिया है और वे कितने रेट पर और कितने समय में वैक्सीन उपलब्ध करवाएंगे.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी पर भड़की लालू की बेटी भूली मर्यादा और बोली बहुत ज्यादा- ‘लीचर… मुंह थूर देंगे आकर’

30 दिन में 5 चरणों में देनी होगी एक करोड़ डोज
सरकार ने इस टेण्डर में 30 दिन के अंदर वैक्सीन उपलब्ध करवाने की शर्त रखी है. 5 चरणों में ये वैक्सीन उपलब्ध करवानी पड़ेगी. ये वैक्सीन 5 या अधिकतम 10 डोज के एक वॉयल में मांगी है. शर्त के मुताबिक, कंपनियों को ही सरकार के वैक्सीन स्टोरेज सेंटर तक वैक्सीन पहुंचानी होगी. राज्य सरकार ने वैक्सीन के प्रदेश में तीन जगह जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में स्टोरेज सेंटर बनाए हैं. अब तक वैक्सीन जयपुर और उदयपुर में ही हवाई मार्ग के जरिए पहुंच रही हैं. जोधपुर स्टोर के लिए वैक्सीन सड़क मार्ग से जयपुर से पहुंचाई जाती है.

7 लाख डोज डेली लगाने की क्षमता की विकसित
राजस्थान टीकाकरण अभियान के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह के मुताबिक, अभी राज्य में एक दिन में 7 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने जितना सिस्टम तैयार है. मैन पॉवर पूरा है और स्टोरेज की क्षमता भी अच्छी है. अगर समय पर वैक्सीन आ जाए तो हम 6 से लेकर 7 लाख डोज डेली लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार की ड्रग कंट्रोलिंग जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने केवल 3 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की ही मंजूरी दी है. इसमें दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन का उत्पादन तो भारत में हो रहा है, जबकि तीसरी वैक्सीन रूस से बनकर भारत आ रही है. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ही भारत में कोविशील्ड के नाम से बन रही है, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है. उन्होंने बताया कि हमने इस ईओआई में फिलहाल वहीं वैक्सीन मांगी है, जो भारत सरकार से मंजूर है. जो 2 से 8 डिग्री सेल्सियस के तापमान में रखी जा सके.

यह भी पढ़ें: PM मोदी की बैठक के बाद ममता ने लगाए ‘कठपुतली’ बनाकर बैठाने के आरोप, BJP ने दिया दीदी को जवाब

संक्रमण के मामलों जयपुर को एक महीने बाद मिली बड़ी राहत
गुरुवार को आई रिपोर्ट में हालांकि सबसे ज्यादा 1517 पॉजिटिव केस जयपुर में मिले हैं, जबकि 3365 मरीज रिकवर हुए है, लेकिन राजधानी में 20 अप्रैल के बाद 2 हजार से कम संक्रमित केस पहली बार सामने आए हैं. वहीं जोधपुर में आज 601 नए मरीज मिले हैं, जबकि इसकी तुलना में तीन गुना से ज्यादा मरीज यानी 2227 मरीज रिकवर हुए हैं. अन्य जिलाें की स्थिति देखे तो 33 में से 10 ऐसे जिले है, जिनमें आज 100 से भी कम केस मिले है, जिसमें टोंक, सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, करौली, जालौर, धौलपुर, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा शामिल है.

पूरे प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में मिले नए कोरोना संक्रमित मामलों की बात करें तो जयपुर में 1517, जोधपुर में 601, बीकानेर 453, कोटा 427, सीकर 427, उदयपुर 401, श्रीगंगानगर 302, अलवर 301, बाड़मेर 301, जैसलमेर 274, हनुमानगढ़ 250, झुंझुनूं 202, भरतपुर 194, चूरू 178, झालावाड़ 176, पाली 172, दौसा 167, चित्तौड़गढ़ 156, राजसमंद 145, अजमेर 134, डूंगरपुर 126, नागौर 101, भीलवाड़ा 104, प्रतापगढ़ 82, बांसवाडा़ 76, सिरोही 71, बूंदी 68, बारां 67, सवाईमाधोपुर 60, टोंक 52, करौली 49, धौलपुर 23, जालौर में 13 नए मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़े:- टूलकिट पर गर्माई सियासत, नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराएगी कांग्रेस

मौतों की संख्या में भी पहली बार मिली बड़ी राहत
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है. प्रदेश में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है. राज्य में आज 127 मरीजों की मौत हुई है.

प्रदेश में हुई मौतों के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो जयपुर में 21, जोधपुर में 10, बीकानेर में 9, उदयपुर में 9, झालावाड़ में 7, हनुमानगढ़ 6, अलवर 6, पाली 6, डूंगरपुर 4, सीकर 4, श्रीगंगानगर 4, अजमेर 4, झुंझुनूं 3, कोटा 3, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 3, बूंदी 3, चित्तौड़गढ़ 3, चूरू 3, प्रतापगढ़ 3, राजसमंद 2, सवाईमाधोपुर 2, बांसवाड़ा 2, धौलपुर 2, नागौर 2, दौसा में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.

Leave a Reply