bjp
bjp

राजस्थान में भाजपा की शेष बची 10 लोकसभा सीटों पर जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार, आज दिल्ली में आयोजित होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शेष बचे नामों पर लगेगी मुहर, जयपुर ग्रामीण से इस बार पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, प्रदेश भाजपा में महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी या प्रवक्ता राखी राठौड़ को मिल सकता है टिकट, राजसमंद से पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के बेटे करणवीर सिंह, टोंक-सवाईमाधोपुर से सुखबीर जौनपुरिया की जगह सौम्या गुर्जर या सुनीता बैंसला, करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से हटी राम ठेकेदार, पूर्व आईएएस प्रेम सिंह मेहरा, खिलाड़ी लाल बैरवा, दौसा सीट से मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर उनकी बेटी अर्चना मीणा या किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा, भीलवाड़ा सीट से मयूर सूटिंग्स के रिज्जू झुनझुनवाला या सुभाष बेहड़िया, श्रीगंगानगर से मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल या संगठन से कैलाश मेघवाल, झुंझुनू से हर्षिणी कुल्हारी या पूर्व सांसद संतोष अहलावत, अजमेर से मौजूदा सांसद का टिकट काटा जाता है तो उसकी जगह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजेन्द्र यादव या लाल चंद कटारिया को दिया जा सकता है टिकट

Leave a Reply