राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अमेरिका के हयूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम (Howdy Modi Program) में पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन में लगाए गए नारे ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ के नारे की आलोचना करते हुए कहा कि इससे हमारी विदेश नीति की धज्जियां उड़ी है जिसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. सीएम गहलोत ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी देश का प्रधानमंत्री जाकर वहां के प्रेसिडेंट के प्रत्याशी के लिए उसकी पार्टी के लिए कैंपेन करके आए. खुले रूप में उन्होंने ट्रंप के समर्थन में जो नारा लगाया, इसकी पूरी दुनियाभर में आलोचना हो रही है. गहलोत ने आगे कहा कि अगर अमेरिका में दूसरी पार्टी का प्रेसिडेंट बनता है तो उसके रिश्ते हमारे देश से कैसे होंगे, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते’.

‘पुरानी विदेश नीति की उडाई धज्जियां’
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ट्रंप के समर्थन में कार्यक्रम करने से हमारी विदेश नीति की भी धज्जियां उडी है जिसकी स्थापना नेहरूजी और इंदिरा गांधी ने की थी. विश्वभर में इसकी चर्चा हो रही है. लोग आलोचना कर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री अमेरिका जाकर एक पॉलिटिकल पार्टी का कैंपेन करके आया है. गहलोत ने कहा कि मोदी-ट्रंप की दोस्ती अपनी जगह है और वे जिदंगी भर दोस्ती निभाएं, इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन हमारे देश को रिप्रजेंट करने वाले पीएम ने वहां जाकर जो कैंपेन किया, देशवासी उसे उचित नहीं मानते.

बड़ी खबर: अमेरिकी राष्ट्रपति के ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ नारे पर ट्रोल हो रहे प्रधानमंत्री मोदी

‘जम्मू कश्मीर के हालातों पर देश को करें संबोधित’
जम्मू कश्मीर के सूरत-ए-हाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि 45 दिन हो गए लेकिन लोग अभी तक घरों में कैद हैं. बाहरी लोगों से कोई संपर्क नहीं है. वहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. एक तरफ हम कहते है जम्मू कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है तो वहां की तमाम सुविधाओं को चालू करने की बात करनी चाहिए. शांति स्थापित करने का रास्ता निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी हर जगह राष्ट्रवाद की बात करते है लेकिन ये मुद्दा उससे भी बड़ा है. प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों पर देश को संबोधित करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. आने वाले समय में ये सभी हालात देश के लिए मुश्किलें खड़ा करेंगी.

‘धर्म के नाम पर ऐसी राजनीति खतरनाक’
सीएम गहलोत ने देश के मौजूदा माहौल पर कहा कि आज जो देश में माहौल है, मै इसे खतरनाक मानता हूं. देश के इतिहास में आज तक धर्म के नाम पर ऐसी राजनीति नही हुई है खुले रूप में मैसेज भेजे जा रहे है जिससे देश मे भय, चिंता और तनाव का माहौल है. आने वाले समय में लोकतंत्र का क्या होगा ये बड़ा सवाल का विषय है.

‘सोशल मीडिया से देशवासी हो रहे गुमराह’
गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से देश की नई पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा है. करोड़ों रूपये सोशल मीडिया पर खर्च किये जा रहे है. उनकी मीडिया टीम का काम इतना ही है कि ऐसे मैसेज भेजे जिससे लोगों को लगे बस मोदी ही हकीकत है. लेकिन शिक्षित वर्ग के लोग इस हकीकत को समझ चुके है. देश किस दिशा में जा रहा है, सोचना पड़ेगा.

‘राजस्थान उपचुनाव में तैयारी पूरी, चुनाव जीतेंगे’
राजस्थान की खींवसर व मंडावा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan By-Election) पर गहलोत ने कहा कि इस पर हमारी तैयारी चल रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर कुछ दिनों पहले उपचुनाव व निकाय चुनाव को लेकर हमारी मीटिंग हुई. उप चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरेंगे और चुनाव जीतेंगे.

Leave a Reply