राजस्थान की 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र 14 जुलाई से, प्रदेश भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने की बनाई रणनीति, प्रदेश भाजपा नेताओं ने रणथंबोर में आयोजित हुई 2 दिवसीय विजय संकल्प बैठक में बनाई रणनीति, विजय संकल्प बैठक के बाद राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- 14 जुलाई से आहूत होने वाले सत्र में हम हर रोज गहलोत सरकार को सदन में घेरेंगे, गहलोत सरकार के सभी वादे है अधूरे, बजट घोषणाओं सहित कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की सारी घोषणाएं है अधूरी, पेपरलीक और RPSC सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर हम विधानसभा में गहलोत सरकार को घेरेंगे