राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल गठन का हो रहा है बेसब्री से इंतज़ार, इसी बीच राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिया बड़ा बयान, न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा- मंत्रिमंडल की प्रसव पीड़ा अब है समाप्ति की ओर, जल्द हो सकती है मंत्रिमंडल गठन की घोषणा, मंत्रिमंडल के 4 साल तक होते रहते हैं विस्तार, मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का है विशेषाधिकार, वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस को मंत्रिमंडल पर सवाल उठाने का नहीं है अधिकार, पूर्ववर्ती सरकार 5 साल करती रही फोन टेप, भाजपा सरकार के कामों को लेकर कहा- प्रदेश में अपराध की रोकथाम के लिए सरकार ने बनाई है टास्क फोर्स, जिसके दिखेंगे परिणाम, अपराधों पर होगा नियंत्रण, अपराध को लेकर हो रही है त्वरित कार्रवाई, जहां भी घटनाएं हुईं वहां पकड़े गए हैं अपराधी