राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, महिला अपराधों को लेकर साधा निशाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- महिला सुरक्षा की बड़ी बड़ी बाते करने वाली भाजपा सरकार के शासन में महिलाओं पर दिन प्रतिदिन अत्याचार का बढ़ना सूबे के लिए है बेहद चिंताजनक, प्रागपुरा, फलोदी के बाद अलवर के निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती महिला के साथ अस्पताल में कार्यरत स्टाफ़ के साथ रेप की घटना लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था की है निशानी, दिन प्रतिदिन महिलाओं पर बढ़ते अपराध आमजन के लिए बनते जा रहे है चिंता का सबब, सरकार को ऐसे मामलों में सख़्त कार्यवाही करके अपराधों पर लगाना चाहिए अंकुश