पॉलिटॉक्स की खबर का असर, खाटूश्यामजी दुखान्तिका पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का सरकार ने किया एलान: प्रसिद्ध धार्मिक स्थान खाटूश्यामजी में अलसुबह मची भगदड़ में तीन महिलाओं की हुई मौत तो कुछ महिलाएं हुईं गम्भीर घायल, एकादशी मेले की भारी भीड़ के बीच भगदड़ सुबह करीब 4:00 बजे तब हुई जब बंद किए गए थे मंदिर के पट, इसी दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने तोड़ दिया दम, घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ जताई थी संवेदना, जबकि अमूमन इस तरह की दुखान्तिका पर सीएम गहलोत अपने पहले संवेदना सन्देश में ही पीड़ितों के लिए सहायता राशि का भी करते रहे हैं एलान, ऐसे में पॉलिटॉक्स न्यूज़ ने अपनी खबर- ‘…CM गहलोत ने जताया दुख, सहायता राशि से बनाई दूरी’ शीर्षक से की प्रसारित, इसके थोड़ी ही देर बाद सीएम गहलोत का आया एक और ट्वीट, लिखा- श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा की जाएगी जांच, इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के दिए गए हैं निर्देश,’
RELATED ARTICLES