विधानसभा में आज 8 बिल पारित होने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए होगा स्थगित!

आज भी सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा. सदन में संभवत पहले कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा और उसके बाद सदन से आठ बिल पारित होंगे, सदन में राजस्व विभाग की पांच अधिसूचना भी पटल पर रखी जाएंगीं

Rajasthan Vidhansabha 25
Rajasthan Vidhansabha 25

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के पांचवें सत्र की तीसरी बैठक आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सी.पी जोशी की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे उनके कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें सदन में होने वाले कामकाज पर चर्चा होगी. बता दें, बीते शुक्रवार को सदन की बैठक में केवल कोरोना संक्रमण पर चर्चा हुई थी जिस पर सरकार की ओर से जवाब दाखिल हुआ था. लेकिन सदन से आठ बिल पारित होने थे, वो नहीं हो सके. इसलिए अब यह सभी बिल सोमवार को सदन से पारित होंगे.

वहीं शुक्रवार की तरह ही आज भी सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा. सदन में संभवत पहले कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा और उसके बाद सदन से आठ बिल पारित होंगे. इसके अलावा सदन में राजस्व विभाग की पांच अधिसूचना भी पटल पर रखी जाएंगीं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को ऐसी लीडरशिप चाहिए जो पार्टी की ढहती दीवार और मोदी की दहाड़ दोनों को ले संभाल

संभावना जताई जा रही है कि विधेयक पारित होने के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा. प्रदेश में सियासी संकट के बाद सरकार ने राज्यपाल से सदन बुलाने का आग्रह किया था, राज्यपाल की मंजूरी के बाद 14 अगस्त को सदन की पहली बैठक में सरकार ने विश्वास मत हासिल किया. इसके बाद 21 अगस्त को कोरोना महामारी पर चर्चा के दौरान सदन हंगामेदार रहा. चिकित्सा मंत्री ने जवाब भी दिया. सरकार के जवाब के बाद सदन में आठ बिल पारित होने थे, लेकिन सदन को 24 अगस्त तक स्थगित कर दिया.

विधानसभा में आज पारित होने वाले विधेयक निम्न प्रकार हैं: –

  • राजस्थान माल और सेवा कर द्धित्तीय संशोधन विधेयक-2020
  • राजस्थान माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक-2020
  • राजस्थान विधानसभा अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक-2020
  • राजस्थान विशेष न्यायालय निरसन विधेयक-2020
  • राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक-2020
  • राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक-2020
  • राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक-2020 व राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन विधेयक-2020

Leave a Reply