img 20230307 wa0417
img 20230307 wa0417

भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास के बाहर वीरांगनाओं के धरने का मामला, मंगलवार शाम को गहलोत सरकार में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और शकुंतला रावत ने की थी वीरांगनाओं से मुलाकात, जिसमें लिखित आश्वासन पर धरना उठाने पर बन चुकी थी सहमति, लेकिन अब वीरांगनाओं ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की उठाई मांग, वीरांगनाओं से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मीयों पर कार्रवाई पर अड़ी वीरांगनाएं, इसी दौरान देर शाम एक शहीद की वीरांगना की बिगड़ने लगी तबियत, ऐसे में सचिन पायलट के आवास के सामने ही एंबुलेंस में बिठाकर ईलाज किया गया वीरांगना का, इस दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल पायलट के आवास के बाहर धरने पर डॉ. किरोड़ी मीणा और अन्य वीरांगनाओ और उनके परिजनों की करते रहे समझाईश, लेकिन वीरांगनाओ की मांग है जिन पुलिसकर्मियों ने हमसे दुर्व्यवहार, बदतमीजी और मारपीट की उनको करें सस्पेंड’

Leave a Reply