पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बयान, प्रदेश की भजनलाल सरकार पर डोटासरा ने साधा निशाना, किसानों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- अन्नदाता के चेहरे पर उभरी यह वेदना भाजपा सरकार की नाकामी और संवेदनहीनता की जीवंत तस्वीर है, राजस्थान में बिजली-पानी की बुनियादी ज़रूरतें और खाद-बीज की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान अब टूट चुके हैं, ऋण के बोझ, सूखे खेत और खाली पड़ी ट्यूबवेलें उनकी दो जून की रोटी का मखौल उड़ा रही हैं, डोटासरा ने आगे कहा-भाजपा सरकार की घोषणाएं, सब्सिडी और योजनाएं केवल कागजों में आंकड़े बना रही हैं, ज़मीनी हकीकत से कोसों दूर किसान को किसी का लाभ नहीं मिल रहा, जो हाथ देश की थाली भर रहे हैं, आज वही हाथ याचना के शिकार हो रहे हैं, किसान की आंखों से छलकते आंसू भाजपा शासन की सबसे बड़ी पोल-खोल रहे हैं, भाजपा के कुशासन में किसानों की बेबसी की यह तस्वीर बेहद दर्दनाक और पीड़ादायक है



























