प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और आए दिन सरकारी दफ्तरों को आ रहे धमकी भरे कॉल और मेल को लेकर बोले डोटासरा, वही इसी मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी दे चुके है बयान, पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- आखिर..राजस्थान में हो क्या रहा है? मुख्यमंत्री जी को तीन बार जान से मारने की धमकी के बाद आज प्रदेश में कई जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब 2 दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान आने वाले हैं, ऐसे में प्रदेश के कई जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी अत्यंत गंभीर और राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती है, डोटासरा ने कहा- सीकर जिला कलेक्ट्रेट में मुख्य सचिव अधिकारियों की बैठक लेने वाले थे, उस से पहले कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी बताती है कि राजस्थान में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से तोड़ चुकी है दम, ये पहला मौका नहीं है, आए दिन मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों तक को धमकियां मिल रही हैं, अगर राज्य के मुखिया और विभाग ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा का क्या हाल होगा? पिछले महीने 3 अप्रैल को भी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को जेल से कई बार धमकियां मिल चुकी है, लेकिन बावजूद इसके सरकार सोई हुई है और मुख्यमंत्री जी तमाशा देख रहे हैं