2b29bc2f 8d97 446d 9419 b9e510c103db
2b29bc2f 8d97 446d 9419 b9e510c103db

महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर,
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र चुनाव के आंकड़ों को लेकर चुनाव आयोग से की मुलाकात, वही बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह सरकार लोगों के वोट से नहीं आई है, यह दिल्ली में बैठे भाजपा के लोगों की वजह से बनी है, उन्हें लोगों की परवाह नहीं है, हमने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की और देखेंगे कि वे क्या लेते है निर्णय, बैठक में अभिषेक सिंघवी, मुकुल वासनिक, गुरदीप सप्पल, नाना पटोले,प्रवीण चक्रवर्ती और शशिकांत सेंथिल रहे मौजूद

Leave a Reply