rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से गरमाई राजनीति, पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट लगातार आरपीएससी को भंग करने की कर रहे हैं मांग, अब पायलट के बयान पर भजनलाल सरकार में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने साधा जमकर निशाना, जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- जिम्मेदारी देती है जनता, अगर वो इतने जिम्मेदार होते, सामर्थ्य वाले होते, तो पूर्व सीएम को उनको (सचिन पायलट) को ‘नकारा’, ‘निकम्मा’ नहीं कहना पड़ता, पायलट ने आरपीएससी भंग के मामले पर की थी पदयात्रा, अपनी सरकार में भी नहीं करवा पाए, मुझे बता दें कोई प्रक्रिया, जिसमें कैसे हटाया जाता है संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को, केवल मात्र बात करने से नहीं होता है काम, बता दें बीते कुछ दिनों से पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट लगातार भजनलाल सरकार आरपीएससी को भंग करने का बना रहे हैं दबाव, हाल ही में पायलट ने कहा- सरकार युवाओं को लेकर नहीं निभा रही है अपनी जिम्मेदारी, हमें दें तो निभा सकते हैं बखूबी, पायलट के इस बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल ने किया पलटवार, याद दिला दें पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के संकट के समय जब पायलट अपने समर्थित विधायकों के साथ अपनी बात आलाकमान तक पहुंचाने के लिए गए थे मानेसर, उस समय अशोक गहलोत ने पायलट को लेकर दिया था नकारा-निकम्मा वाला बयान, तभी से यह बयान पायलट का नहीं छोड़ रहा पीछा

Leave a Reply